छत्रपती संभाजीनगर -ऐतिहासिक मस्जिदों की डी.पी. लैंड पर मार्किंग रद्द करने हेतु समाजवादी पार्टी का निवेदन
शहर की ऐतिहासिक तथा धार्मिक विरासत से जुड़ी मस्जिदों पर विकास आराखड़े (D.P. Plan) के तहत की गई अनुचित मार्किंग के विरोध में आज समाजवादी पार्टी की शहर शाखा ने महानगरपालिका उपायुक्त को निवेदन सौंपा। निवेदन में काली मस्जिद (नवाबपुरा), हरी मस्जिद (जूना मोढा) और खाने आलम मस्जिद (अंगूरी बाग) के आसपास किए गए रस्ता विस्तार/मार्किंग पर तुरंत पुनर्विचार कर उन्हें रद्द करने की मांग की गई है। पार्टी का कहना है कि ये तीनों मस्जिदें शहर के इतिहास, संस्कृति और धार्मिक विरासत का अहम हिस्सा हैं तथा कुछ मस्जिदें पुरातत्व विभाग के संरक्षण में भी आती हैं। ऐसे संवेदनशील विरासत स्थलों पर रस्ते

ऐतिहासिक मस्जिदों की डी.पी. लैंड पर मार्किंग रद्द करने हेतु समाजवादी पार्टी का निवेदन
छत्रपती संभाजीनगर | दिनांक: 9 अक्टूबर 2025
छत्रपती संभाजीनगर — शहर की ऐतिहासिक तथा धार्मिक विरासत से जुड़ी मस्जिदों पर विकास आराखड़े (D.P. Plan) के तहत की गई अनुचित मार्किंग के विरोध में आज समाजवादी पार्टी की शहर शाखा ने महानगरपालिका उपायुक्त को निवेदन सौंपा।
निवेदन में काली मस्जिद (नवाबपुरा), हरी मस्जिद (जूना मोढा) और खाने आलम मस्जिद (अंगूरी बाग) के आसपास किए गए रस्ता विस्तार/मार्किंग पर तुरंत पुनर्विचार कर उन्हें रद्द करने की मांग की गई है। पार्टी का कहना है कि ये तीनों मस्जिदें शहर के इतिहास, संस्कृति और धार्मिक विरासत का अहम हिस्सा हैं तथा कुछ मस्जिदें पुरातत्व विभाग के संरक्षण में भी आती हैं। ऐसे संवेदनशील विरासत स्थलों पर रस्ते की मार्किंग करना अनुचित और असंवेदनशील है।
समाजवादी पार्टी के सचिव अवेज इलियास कादरी ने कहा कि प्रशासन को इन ऐतिहासिक स्थलों के संरक्षण को प्राथमिकता देनी चाहिए और डी.पी. लैंड की इन मार्किंगों को तत्काल रद्द किया जाना चाहिए।
निवेदन सौपने के अवसर पर शहराध्यक्ष शेख अय्यूब पटेल, महासचिव डॉ. अब्दुरऊफ, ॲड. शेख गफुरान,महिला अध्यक्षा सीमा मंडवीया, सलमान मिर्ज़ा, आज़मत खान, महेबूब हुसैन, यास्मीन, शमशाद खान, अब्दुल रहीम, शेख अजीम, शकील खान, सय्यद जुनेद, शेख नदीम, शेख रिज़वान, सय्यद सैफ, अमीर खुसरो, सरफ़राज़, आसिफ सय्यद सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
समाजवादी पार्टी ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और समय पर कार्रवाई नहीं की तो पार्टी लोकतांत्रिक और जनवादी तरीकों से व्यापक जनआंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।